जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा में तू-तू, मैं-मैं…अचानक भड़क गए केएल राहुल, फिर मोहम्मद सिराज ने कर दिया कांड

जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा में तू-तू, मैं-मैं…अचानक भड़क गए केएल राहुल, फिर मोहम्मद सिराज ने कर दिया कांड


Joe Root vs Prasidh Krishna: क्रिकेट के मैदान पर शायद ही कभी ऐसा नज़ारा देखने को मिलता है. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट अपना आपा खो बैठे और भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ तीखी बहस में उलझ गए. क्रिकेट ग्राउंड पर दो ‘कूल बॉयज’ को भिड़ते देख किसी को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, शांत माने जाने वाले केएल राहुल भी आपा खो बैठे. अंत में मोहम्मद सिराज ने जो रूट को आउट करके माहौल को ठंडा कर दिया.

विस्फोटक बैटिंग का आक्रामकता से जवाब

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को शुरू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने जमकर रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट एक तरह से कुछ देर के लिए टी20 बना दिया था. एक बार जब दोनों आउट हो गए तो भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और अंग्रेजों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने लगे. इस दौरान आकाश दीप और बेन डकेट में जोरदार भिड़ंत हुई. इन दोनों के बाद प्रसिद्ध और जो रूट को भी उसी तरह की हरकत करते देख किसी को विश्वास नहीं हुआ.

 

 

प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट की बहस

कृष्णा ने इंग्लैंड की पारी के 24वें ओवर में अपनी बातों से इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को उकसाने का काम किया. वह लगातार रूट के पास जाकर कमेंट कर रहे थे. वह किसी तरह से इस धाकड़ बल्लेबाज के ध्यान को भंग करना चाहते थे. कृष्णा ऐसा करने में सफल भी हो गए. रूट झुंझला गए और कृष्णा को लगातार जवाब देने लगे. दोनों खिलाड़ियों में लगातार बातें होने लगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेन डकेट-आकाश दीप की जबरदस्त लड़ाई! बादलों के बीच गरमा गया माहौल, केएल राहुल नहीं आते तो…

अंपायर ने मामला शांत कराया

अंपायर कुमार धर्मसेना इस घटना को लगातार देख रहे थे. ऐसा लग रहा था कि बात बहुत ज्यादा आगे बढ़ जाएगी तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया. कुछ देर बाद मोहम्मद सिराज भी इसमें शामिल हो गए और रूट से कुछ बात की.  ओवर के अंत में भी रूट को अंपायर से बात करते हुए देखा गया. शायद वह इस घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. यह देखकर केएल राहुल को गुस्सा आ गया. वह अंपायर से बात करने लगे. अंपायर ने उन्हें अलग रहने के लिए कहा. 

ये भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई में मचा बवाल, कोच का सनसनीखेज बयान

सिराज ने लिया बदला

इस तनातनी के बाद जो रूट का ध्यान भंग हो गया. इसका फायदा मोहम्मद सिराज ने उठा लिया. उन्होंने जो रूट को एक शानदार गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. रूट ने थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला किया, लेकिन फैसला भारत के पक्ष में ही आया. रूट 45 गेंद पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया था. उनका विकेट भारत के लिए राहत की सांस थी.





Source link