Last Updated:
Robin Uthappa not happy with Ben Stokes : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने चौथे मैच में हाथ ना मिलाने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और बाकी खिलाड़ियों द्वारा मचाए गए हंगामे पर उनको फटकारा है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ-साथ बेन डकेट और जैक क्रॉली भी जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के ड्रॉ के ऑफर को ठुकराने पर भड़क उठे. क्रॉली ने इस घटना को शर्मनाक बताया. हालांकि, जडेजा और सुंदर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और अपने-अपने शतक पूरे किए. मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
टी20 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इस तरह की बयानबाजी से खुश नहीं हैं. उन्होंने उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बातचीत करना बिल्कुल ठीक है, जैसे, ‘ठीक है, दोस्त हमारे पास खेलने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. क्या हम बाहर जा सकते हैं?’ कोई अगर शतक के करीब है और वो मना करता है तो बिल्कुल उसका हक बनता है. हमें लगता है कि हम इसके हकदार हैं.’ लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी तो उनके पीछे पड़ गए. डकेट, क्रॉली जैसे लोग, क्या क्या कह रहे थे?
उथप्पा ने कहा, “यह ऐसा है जैसे कह रहे हों ‘आप मांसाहारी भोजन नहीं खा सकते क्योंकि यह हमारे नैतिकता के खिलाफ है.’ यह बिल्कुल ऐसा ही है. अगर मैं मांसाहारी भोजन कर रहा हूं और आप शाकाहारी भोजन कर रहे हैं, तो इससे आपको क्या फर्क पड़ता है? हम दोनों ही अपनी अपनी जगह पर खुशी रह सकते हैं.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें