Last Updated:
Chris Woakes Injury Update: अगर पांचवें टेस्ट में क्रिस वोक्स आगे गेंदबाजी नहीं करते हैं तो ये इंग्लैंड के लिए करारा झटका होगा, दूसरी ओर भारतीय टीम तो इससे काफी खुश होंगी.
हाइलाइट्स
- पहले दिन इंजरी के चलते मैदान से बाहर हो गए थे क्रिस वोक्स
- गस एटकिंसन ने चोट पर अपडेट देते हुए कहा- हालात गंभीर
- क्रिस वोक्स सारे मैच खेलने वाले एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज
लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स जब मैदान से बाहर गए तो उनका बायां हाथ स्वेटर में लिपटा हुआ था और वह दर्द से कराह रहे थे. भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को ये करारा झटका लगा था. अब वोक्स के टीममेट गस एटकिंसन ने अपने साथी ऑलराउंडर की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.
गस एटकिंसन की माने तो क्रिस वोक्स की इंजरी अच्छी नहीं लग रही है. एटकिंसन ने बारिश से प्रभावित पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा:
मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है. यह बहुत निराशाजनक है. यह श्रृंखला का आखिरी मैच है और जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो अच्छा नहीं लगता है. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा.
वोक्स की चोट ने इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है, जिसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, जिनमें कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं, जो कंधे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. एटकिंसन ने पहले दिन 19 ओवरों में दो विकेट लिए और वह वोक्स की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी संभालने के लिए आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा:
निश्चित रूप से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि मुझे केवल एक ही मैच खेलना है, इसलिए मैं अपनी सीमाओं को थोड़ा बढ़ा सकता हूं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें