Last Updated:
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर कुमार धर्मसेना और केएल राहुल के बीच बहस हो गई.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर.
- मैच के पहले दो दिन में ही गिर गए 21 विकेट.
- अंपायर धर्मसेना से हुई केएल राहुल की बहस.
जब केएल राहुल अपने साथी प्रसिद्ध कृष्णा का साथ देने आए तो अंपायर कुमार धर्मसेना भी उधर पहुंच गए. अंपायर ने बीचबचाव किया तो राहुल ने उनसे सवाल किया कि वे क्या उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम बिना किसी इमोशंस के बैटिंग और बॉलिंग करे. इसके अलावा वह मैदान पर कुछ भी न करे. राहुल ने पूछा, ‘आप हमसे क्या चाहते हैं? हम चुप रहें.’
इस पर धर्मसेना ने जवाब दिया. ‘क्या आपको ऐसा कोई गेंदबाज पसंद आएगा जो गेंदबाजी करने के बाद आपके करीब आए और बात करे. नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते. नहीं, राहुल, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.’
KL Rahul to Dharmasena:
“What do you want us to do, keep quiet?
“What do you want us to do, bat bowl and go home?”