आप इस अंदाज में बात नहीं कर सकते… अंपायर ने केएल राहुल को क्यों दी चेतावनी

आप इस अंदाज में बात नहीं कर सकते… अंपायर ने केएल राहुल को क्यों दी चेतावनी


Last Updated:

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर कुमार धर्मसेना और केएल राहुल के बीच बहस हो गई.

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर कुमार धर्मसेना और केएल राहुल के बीच बहस हो गई.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर.
  • मैच के पहले दो दिन में ही गिर गए 21 विकेट.
  • अंपायर धर्मसेना से हुई केएल राहुल की बहस.
नई दिल्ली. श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में बार-बार विवादों में घिर रहे हैं. मैच के पहले दिन इनसाइड एज का इशारा कर इंग्लैंड को फायदा पहुंचाने वाले धर्मसेना दूसरे दिन केएल राहुल से भिड़ गए. यह घटना तब हुई जब धर्मसेना ने प्रसिद्ध कृष्णा को जो रूट के साथ बहस करने से रोकने की कोशिश की. यह बहस कुछ देर तक चली और जब रूट ने कृष्णा पर निशाना साधा तो राहुल अपने साथी का समर्थन करने के लिए आगे आए.

जब केएल राहुल अपने साथी प्रसिद्ध कृष्णा का साथ देने आए तो अंपायर कुमार धर्मसेना भी उधर पहुंच गए. अंपायर ने बीचबचाव किया तो राहुल ने उनसे सवाल किया कि वे क्या उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम बिना किसी इमोशंस के बैटिंग और बॉलिंग करे. इसके अलावा वह मैदान पर कुछ भी न करे. राहुल ने पूछा, ‘आप हमसे क्या चाहते हैं? हम चुप रहें.’

इस पर धर्मसेना ने जवाब दिया. ‘क्या आपको ऐसा कोई गेंदबाज पसंद आएगा जो गेंदबाजी करने के बाद आपके करीब आए और बात करे. नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते. नहीं, राहुल, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.’



Source link