आलीराजपुर जिले के छोटी खट्टाली गांव के ग्रामीण कई साल से खराब और कीचड़ भरी सड़क की समस्या से परेशान हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है।
.
बच्चों की पढ़ाई और मरीजों का इलाज हुआ प्रभावित
खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कच्चे रास्ते पर पानी और कीचड़ भर जाने से बच्चे गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचते हैं। जहां सरकार ‘स्कूल चलो अभियान’ पर करोड़ों खर्च कर रही है, वहीं इन गांवों में स्कूल तक पहुंचने का रास्ता तक ठीक नहीं है।
गांव में किसी के बीमार होने पर स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। मरीजों को चारपाई पर लिटाकर 1 से 2 किलोमीटर तक पैदल मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है।
चप्पल-जूते हाथ में लेकर कीचड़ भरी सड़क पर चलते हैं बच्चे।
जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन भी दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि नेता सिर्फ़ चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं। उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं होता। ग्रामीण आज भी पगडंडियों के सहारे ही अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं। जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी रोज़मर्रा की मुश्किलें कम हो सकें।

कीचड़ में गाड़ियां भी फंस जाती हैं।