ओवल में 2 बार 4-4 विकेट… सिराज ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम, पहले भारतीय बने

ओवल में 2 बार 4-4 विकेट… सिराज ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम, पहले भारतीय बने


Last Updated:

मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर समाप्त हुई. सिराज ने ओवल में चार विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया.

सिराज ने ओवल में 4 विकेट लिए.
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट में भारत की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं. 31 साल के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 16.2 ओवर फेंके और 86 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर समेट दिया. चार विकेट लेने के साथ ही सिराज ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया.

सिराज ओवल में टेस्ट में कई बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. अपने पिछले टेस्ट में भी, जो 7 से 11 जून 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला गया था, उसमें भी सिराज ने पहली पारी में चार बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल की पहली पारी में 28.3 ओवर फेंके और 108 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

ओवल में टेस्ट में सिराज के गेंदबाजी आंकड़े:

2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवर में 1 विकेट
2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 ओवर में 0 विकेट
2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28.3 ओवर में 4 विकेट
2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 1 विकेट
2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 16.2 ओवर में 4 विकेट (मैच जारी)

शुक्रवार को सिराज ने इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान ओली पोप को दूसरी सत्र में आउट कर अपना विकेट खाता खोला. दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप 44 गेंदों में 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद जो रूट को सिराज ने पवेलियन भेजा. पोप की तरह रूट भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने 45 गेंदों में 29 रन बनाए.

सिराज का तीसरा विकेट जैकब बेथेल के रूप में आया. बाएं हाथ के बल्लेबाज बेथेल, जो ओवल टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की जगह खेल रहे थे, 14 गेंदों में 6 रन ही बना सके. सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी को हैरी ब्रूक को 52वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर समाप्त किया. ब्रूक ने 64 गेंदों में 53 रन बनाए.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

ओवल में 2 बार 4-4 विकेट… सिराज ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम



Source link