Last Updated:
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर समाप्त हुई. सिराज ने ओवल में चार विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया.
सिराज ओवल में टेस्ट में कई बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. अपने पिछले टेस्ट में भी, जो 7 से 11 जून 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला गया था, उसमें भी सिराज ने पहली पारी में चार बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल की पहली पारी में 28.3 ओवर फेंके और 108 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवर में 1 विकेट
2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 ओवर में 0 विकेट
2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28.3 ओवर में 4 विकेट
2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 1 विकेट
2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 16.2 ओवर में 4 विकेट (मैच जारी)
सिराज का तीसरा विकेट जैकब बेथेल के रूप में आया. बाएं हाथ के बल्लेबाज बेथेल, जो ओवल टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की जगह खेल रहे थे, 14 गेंदों में 6 रन ही बना सके. सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी को हैरी ब्रूक को 52वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर समाप्त किया. ब्रूक ने 64 गेंदों में 53 रन बनाए.
Contact: satyam.sengar@nw18.com