कावड़ मार्ग में शुद्ध पानी और यातायात व्यवस्था सुधरेगी: सिवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक निलेगी यात्रा; कलेक्टर बोले- रास्ते में साफ-सफाई की जाए – Sehore News

कावड़ मार्ग में शुद्ध पानी और यातायात व्यवस्था सुधरेगी:  सिवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक निलेगी यात्रा; कलेक्टर बोले- रास्ते में साफ-सफाई की जाए – Sehore News


सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के धाम में निकलने वाली कावड़ यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी ने सीवन नदी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर बालागुरू के. और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कावड़ यात्र मार्ग का भी निरीक्षण किया।

.

कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सीवन नदी घाट पर मोटरबोट और अन्य संसाधनों के साथ होमगार्ड जवानों की तैनाती के आदेश दिए। साथ ही सीवन नदी घाट और कुबेरेश्वर धाम पर फायर ब्रिगेड, फायर फाइटर और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में कई स्थानों पर शुद्ध पेयजल के टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। वहीं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को यात्रा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय एएसपी सुनीता रावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि कावड़ यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।



Source link