Snake Dance Viral Video: सतना नदी पुल के पास रिवर व्यू इन होटल से लगे खेत में नाग-नागिन की लीला देखी गई, जिसने आसपास के लोगों को हैरान कर दिया. खेत में नाग-नागिन की अनोखी गतिविधि ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया. यह प्राकृतिक नजारा न केवल ग्रामीणों के लिए रहस्यमयी था, बल्कि कई लोगों ने इसे सौभाग्य और शुभ माना. इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बनकर स्थानीय जनजीवन में उत्सुकता और विश्वास दोनों बढ़ाए हैं.