Last Updated:
IND vs ENG: बेन डकेट ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत के आकाशदीप के खिलाफ ऐसा शॉट मारा जो आमतौर पर टी-20 या वनडे में ही देखने को मिलता है.
हाइलाइट्स
- अकाशदीप की धार को डकेट ने किया बेअसर
- टी-20 स्टाइल में टेस्ट मैच खेल रहे बेन डकेट
- स्टांस में हलचल और बैकफुट से स्लॉग स्वीप का छक्का
लंदन: टेस्ट क्रिकेट को भले ही सबसे पुराना फॉर्मेट कहा जाता हो, लेकिन जब बेन डकेट जैसे बल्लेबाज क्रीज पर हो तो पुराने नियम कुछ देर के लिए ‘सस्पेंड’ हो जाते हैं. बेन डकेट ने द ओवल ग्राउंड में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन भारत के आकाशदीप को ऐसा शॉट मारा, मानो वह कोई तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिनर हो.
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हुई ही थी. चौथा ओवर चल रहा था. आकाशदीप गेंद को काफी मूव करवा रहे थे. पिछले कुछ गेंदों में डकेट खासे परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन आखिरी बॉल पर उन्होंने अचानक अपना स्टांस बदला. वह बैकफुट पर गए और गेंद को स्लॉग स्वीप की तरह रिवर्स पुल कर दिया! गेंद ने गली, स्लिप और थर्ड मैन क्षेत्र को पार करते हुए सीधा छक्के की राह पकड़ी.