दतिया में रिंग रोड पर अंधाधुंध फायरिंग: मौके से 4 खाली खोखे मिले; दो पक्षों के बीच संघर्ष की आशंका, CCTV खंगाल रही पुलिस – datia News

दतिया में रिंग रोड पर अंधाधुंध फायरिंग:  मौके से 4 खाली खोखे मिले; दो पक्षों के बीच संघर्ष की आशंका, CCTV खंगाल रही पुलिस – datia News



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

दतिया शहर में रिंग रोड क्षेत्र में शुक्रवार शाम नकाबपोश बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और करीब 12 राउंड फायर किए। घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है। इस अंधाधुंध फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से करीब चार खाली राउंड बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग दो पक्षों के बीच हुई है, हालांकि अब तक कोई भी पक्ष पुलिस के सामने नहीं आया है।

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला दो पक्षों के आपसी विवाद का प्रतीत होता है, लेकिन फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है।

पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। टीआई मिश्रा ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link