धनश्री से तलाक की फाइनल तारीख और Sugar Daddy का ताना, युजवेंद्र चहल ने सरेआम क्यों कसा था तंज? शॉकिंग है वजह

धनश्री से तलाक की फाइनल तारीख और Sugar Daddy का ताना, युजवेंद्र चहल ने सरेआम क्यों कसा था तंज? शॉकिंग है वजह


Last Updated:

युजवेंद्र चहल ने आखिरकार उस वायरल पल पर बात की जब उन्होंने धनश्री वर्मा से अपने तलाक की आखिर सुनवाई के दिन ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पहनकर हंगामा मचा दिया था. ये सोची समझी साजिश थी या कुछ और क्रिकेटर म…और पढ़ें

20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हुआ था.

हाइलाइट्स

  • 18 महीने चली थी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी.
  • तलाक की फाइन तारीख पर चहल की टीशर्ट पर लिखा था बोल्ड स्लोगन.
  • सोशल मीडिया पर चहल की टीशर्ट ने मचाया था हंगामा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स पत्नी और सोशल मीड‍िया इंनफ्लूएंजर धनश्री वर्मा का रिश्ता प्यार के साथ शुरू हुआ था. दोस्ती के बाद ये रिश्ता आगे बढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन शादी के 18 महीनों के बाद सब बदल गया और बात तलाक तक जा पहुंची. 20 मार्च को दोनों ऑफिशियल रूप से अलग हो गए. तलाक की फाइनल तारीख पर जब चहल पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बात तो नहीं की, लेकिन अपनी टी-शर्ट से काफी कुछ कह दिया, जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स ताने के रूप में देखा. तलाक के बाद उन्होंने पहली बार अपने पुराने रिश्ते पर बात की. 

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट हुआ. क्रिकेटर ने अपनी एक्स पत्नी को 4.75 करोड़ की एलिमनी दी. लेकिन फिर उन्होंने ‘बी योर ओन शुगर डैडी’का ताना क्यों माना? ये सवाल लोगों के मन में था. अब तलाक के 4 महीने के बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर उन्होंने वो टी-शर्ट पहनी क्यों थी.

तलाक के दौरान क्यों चुना बोल्ड स्लोगन

युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने टूटे रिश्ते पर खुलकर बात की. इस दौरान उस टीशर्ट की भी जिक्र हुआ, जिसको बाद धनश्री वर्मा को फिर गोल्ड डिगर जैसे ताने सुनने को मिलने लगे थे. इस बातचीत के दौरान जब उनसे इस बोल्ड स्लोगन के पीछे के कारण के बारे में और पूछा गया तो उनका जवाब शॉकिंग था.

सोची समझी साजिश और Sugar Daddy का ताना

सवाल सुनकर पहले तो क्रिकेटर थोड़ा मुस्कुराए और ऐसे संकेत दिया कि धनश्री की तरफ से कुछ हुआ था, जिसने उन्हें ये करने पर मजबूर किया. उन्होंने कहा- ‘क्योंकि सामने से कुछ चीज हुई थी और मेरा पहले मन नहीं था. फिर सामने से कुछ हुआ तो फिर मैंने कहा अब संभाल लो अब मुझे किसी की परवाह नहीं. मैंने ना किसी को गाली दी, बस मुझे मैसेज देना था. उन्होंने साफ किया कि ये एक्शन का रिएक्शन था.

View this post on Instagram





Source link