नगर निगम की सड़कें 25 अक्टूबर तक सुधारें: इंदौर महापौर बोले- पेंचवर्क नहीं करने वाले ठेकेदारों से मांगे जवाब – Indore News

नगर निगम की सड़कें 25 अक्टूबर तक सुधारें:  इंदौर महापौर बोले- पेंचवर्क नहीं करने वाले ठेकेदारों से मांगे जवाब – Indore News



शहर की सड़कों की स्थिति को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों एवं ठेकेदारों की बैठक ली। महापौर ने निर्देश दिए कि 25 अक्टूबर तक इंदौर नगर निगम की सभी सड़कों का निर्माण और पेंचवर्क पूरा कर लें।

.

शहर की 23 प्रमुख मास्टर प्लान की सड़कों पर चार पैकेज में कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिनकी समीक्षा भी की गई। महापौर ने कहा, सभी विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करें और तय समय-सीमा में परिणाम दें। निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

जिन ठेकेदारों ने काम नहीं किया उनपर होगी कार्रवाई

महापौर ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने पेंचवर्क नहीं किया, उनसे न केवल जवाब-तलब किया जाएगा बल्कि कार्यवाही कर दोबारा उन्हीं से कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। इतना ही नहीं बारिश में खराब हो रही डामर सड़कों की मरम्मत का जिम्मा जिन एजेंसियों को था, उनके लापरवाह रवैये पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

साथ ही कुछ मास्टर प्लान की सड़कों पर नियम विरुद्ध नक्शे पास करने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बन्ध में महापौर ने नगर निगम कमिश्नर विषय संज्ञान में ला कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि शहर में जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां सूचना बोर्ड लगाकर नागरिकों को जानकारी दी जाए और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया जाए।

बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित संबंधित अधिकारी सम्मिलित हुए।



Source link