राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक परिवार के घर में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ पहाड़ी का हिस्सा गिर गया।
.
इस घटना में घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें मलबे में दब गईं। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। क्षतिग्रस्त बाइकों में बॉक्सर (MP 08-J 2340), हीरो एचएफ डीलक्स (MP 39-MM 5371) और बजाज प्लेटिना (MP 04-MQ 4010) शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शी राजू वर्मा ने बताया कि हादसे में उनकी, मेहमान विनोद वर्मा और हलवाई रमेश सोनी की बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के कुछ देर पहले ही बच्चे बाइक के पास खेल रहे थे, लेकिन वे सुरक्षित बच गए।
सूचना मिलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाइकों को मलबे से निकालने के लिए मशीन का उपयोग किया गया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और उनका मकान भी कच्चा है। परिवार ने शासन से मुआवजा और आर्थिक सहायता की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।