निवाड़ी जिले के प्रतापपुरा आईआईडी औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटा दिया है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर तहसीलदार सुनील बाल्मीक ने कार्रवाई करते हुए आधा एकड़ से अधिक जमीन खाली कराई।
.
प्रतापपुरा सेक्टर-ए में उद्योग विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा था। ओरछा तिगेला स्थित वर्षा होटल से 2,562 स्क्वेयर फीट अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही मुन्ना लाल खंगार द्वारा बनाई गई 15,608 स्क्वेयर फीट की बाउंड्री वॉल भी तोड़ दी गई।
अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस और मौखिक चेतावनी दी गई थी। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब राजस्व विभाग और तहसीलदार की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई से लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये की सरकारी जमीन मुक्त हुई है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि औद्योगिक विकास के लिए बाधा बने अतिक्रमण किसी भी हाल में नहीं चलेंगे। यह कार्रवाई औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन के लिए आवश्यक थी। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पटवारी अभिषेक यादव समेत राजस्व अमला मौजूद रहा।