कलेक्टर ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मान किया।
निवाड़ी में शुक्रवार को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को अपने प्रदेश और देश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक विरासतों और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना था।
.
प्रतियोगिता का प्रथम चरण शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 निवाड़ी में आयोजित किया गया। इसमें 65 टीमों ने भाग लिया। सर्वाधिक अंक लाने वाली 6 टीमों को दूसरे चरण के लिए चुना गया। द्वितीय चरण का ऑडियो-विजुअल राउंड नगर परिषद ऑडिटोरियम में हुआ।
ये टीमें रहीं विजेता
प्रतियोगिता में रामराजा टीम, अछरु माता और शक्ति भैरों टीम विजेता बनीं। मां गिद्धवाहिनी, हरदौल और तारा माई टीमें उपविजेता रहीं। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि यह प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान की परीक्षा नहीं, बल्कि अपने देश और प्रदेश से जुड़ाव की सकारात्मक पहल है।
उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ छात्रों में आत्मगौरव की भावना आती है, बल्कि पर्यटन को लेकर भविष्य की दिशा भी बनती है। स्थानीय पर्यटन स्थलों को जानना हर विद्यार्थी के लिए जरूरी है। इससे संस्कृति से जुड़ाव होता है और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलती है।
विजेता टीमों का किया गया सम्मान
प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
आयोजन में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, डीएटीसीसी और शिक्षा विभाग की प्रमुख भूमिका रही। शासकीय उमावि तरीचर कलां, अशासकीय साईं ब्राइट कैरियर स्कूल निवाड़ी, शासकीय मॉडल उमावि पृथ्वीपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 निवाड़ी, शासकीय मॉडल उमावि निवाड़ी और शासकीय उमा विद्यालय सुनौनिया पूर्वी की टीमों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
