फसल डूबने से पहले संभल जाएं किसान! जल भराव से बचाव के स्मार्ट उपाय, जानें कृषि एक्सपर्ट की सलाह

फसल डूबने से पहले संभल जाएं किसान! जल भराव से बचाव के स्मार्ट उपाय, जानें कृषि एक्सपर्ट की सलाह


Last Updated:

Sagar News: सागर और बुंदेलखंड के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खेतों में पानी भरने से दलहनी-तिलहनी फसलें बर्बादी के कगार पर हैं.

हाइलाइट्स

  • भारी बारिश से खेतों में जलभराव
  • पूरी तरह खराब हो सकती हैं फसलें
  • ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की सलाह
सागर. सागर सहित पूरा बुंदेलखंड इस समय भारी बारिश की वजह से तबाही के दौर से गुजर रहा है. बाढ़ जैसे हालात बनने की वजह से एक तरफ, जहां कई गांव टापू बन गए घरों में पानी भर गया, तो दूसरी तरफ किसानों का भरण पोषण करने वाली फसल पानी में डूब गई. खेतों में जल भराव होने की वजह से सैकड़ो एकड़ की फसल पर बर्बादी का संकट मंडरा रहा है.

सागर जिले के महाराजपुर देवरी रहली और राहतगढ़ ब्लॉक में नदियों के उफान पर होने की वजह से स्थिति बिगड़ गई. ऐसा ही कुछ दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में भी देखने को मिला, जहां कई गांव तो डूब क्षेत्र में आए, लेकिन फसले भी डूब गई कृषि अधिकारियों का मानना है कि अगर दलहनी तिलहनी फसले 24 घंटे तक पानी में डूबी रहती हैं, तो उनको काफी नुकसान हो जाता है ऐसे में जिन खेतों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है या जिनका संभावना है कि आगे बारिश होने से जल भराव हो सकता है, तो उन्हें सावधान रहना चाहिए.

सागर में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर राजेश त्रिपाठी बताते हैं कि सभी किसान भाई जान रहे हैं कि अभी थोड़ा ज्यादा बारिश हो रही है. जिसकी वजह से खेतों में जल भराव की स्थितियां निर्मित हो रही है, जो निचले एरिया है वहां पर बड़े-बड़े प्लॉट  जलमग्न हो रहे हैं जिसकी वजह से फसल को नुकसान होने की संभावना बनती है. ऐसी स्थितियों में किसान भाइयों से हमारा अनुरोध है कि आप अपनी फसल की लगातार निगरानी रखें, जहां पर भी आपका खेत है निकला एरिया है या जल भराव की स्थिति बन रही है, तो किसानों को तत्काल ही जल निकास की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसे मौसम में 24 घंटे से अधिक आपके खेत में पानी भरा रहता है, तो यह फसल को बर्बाद कर देता है.

खासकर हमारे जो दलहनी तिलहनी फसले हैं जैसे सोयाबीन मूंग उड़द इनमें विशेष रूप से नुकसान होता है, तो इसमें हमारा ड्रेनेज सिस्टम यानी की खेत से जल निकासी की व्यवस्था बहुत अच्छी होनी चाहिए. ऐसा करना किसान भाइयों के लिए बहुत आवश्यक. वहीं इसके अलावा जिन किसानों के खेत बारिश में पानी से डूब जाते हैं या पानी भरने की संभावना है तो वह पहले ही अपने खेत से जल निकासी की व्यवस्था कर दें ताकि फसल पानी में डूबने न पाए और बर्बाद होने से बच सके.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homeagriculture

फसल डूबने से पहले संभल जाएं किसान! जल भराव से बचाव के स्मार्ट उपाय



Source link