बुरहानपुर का सबसे सस्ता बाजार…सिर्फ ₹1 में राखी!40 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम

बुरहानपुर का सबसे सस्ता बाजार…सिर्फ ₹1 में राखी!40 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम


मोहन ढाकले/बुरहानपुर: रक्षाबंधन के आते ही देशभर के बाजारों में रौनक लौट आती है, लेकिन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक ऐसा भी राखी बाजार है, जो न सिर्फ भीड़ खींच रहा है, बल्कि अपनी सादगी और सस्ती कीमतों से हर किसी को हैरान कर रहा है.

कमल टॉकीज क्षेत्र में लगने वाला यह राखी बाजार करीब 40 साल पुराना है. इस बार यहां की सबसे बड़ी खासियत ये है कि सिर्फ ₹1 में भी राखी मिल रही है, और यही वजह है कि जिले के साथ-साथ आसपास के गांवों और यहां तक कि महाराष्ट्र से भी लोग बड़ी संख्या में यहां राखी खरीदने पहुंच रहे हैं.

दुकानदारों ने बताया क्यों खास है ये बाजार
लोकल 18 की टीम ने जब इस बाजार में राखी बेच रहे दुकानदार योगेश महाजन और राकेश गुप्ता से बात की, तो उन्होंने बताया कि इस बार ₹1 से ₹10 तक की राखियों की जबरदस्त डिमांड है. रंग-बिरंगी राखियों के साथ बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन और लाइटिंग वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं.

योगेश महाजन ने बताया कि हमारे यहां हर वर्ग के लिए राखी है. किसी को महंगी राखी चाहिए तो दिल्ली और मुंबई की डिजाइन भी उपलब्ध है, और जो सस्ती कीमत में रक्षा सूत्र खरीदना चाहता है, उनके लिए भी भरपूर विकल्प हैं.

सुबह से रात तक चल रही खरीदी
यह बाजार न सिर्फ सस्ता है, बल्कि यहां का माहौल भी त्योहार की भावना से सराबोर है. सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. रक्षाबंधन 9 अगस्त को है, और त्योहार को लेकर बहनों में खास उत्साह है.

दिल्ली, मुंबई और आगरा से आई राखियों की डिमांड भी इस लोकल बाजार में देखने को मिल रही है. दुकानदारों के अनुसार, इतने कम दामों पर इतनी वैरायटी शायद ही कहीं और मिलती हो.

गरीबों के लिए भी त्योहार का जश्न
यह बाजार केवल व्यापार का केंद्र नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए भी उम्मीद की जगह है, जो महंगी राखियां नहीं खरीद सकते. ₹1 से शुरू होने वाली कीमतें ऐसे परिवारों के लिए खास मायने रखती हैं, जो अपने भाई को प्रेम के साथ राखी बांधना चाहते हैं, भले ही जेब भारी न हो.



Source link