बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: 3 साल तक लिव-इन में रहा आरोपी; लाखों रुपए भी वसूले, फिर मुकरा – Indore News

बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:  3 साल तक लिव-इन में रहा आरोपी; लाखों रुपए भी वसूले, फिर मुकरा – Indore News



इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंक में काम करने वाली युवती ने अपने पूर्व सहकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से

.

पुलिस को शिकायत में युवती ने बताया कि बैंक में काम के दौरान साल 2020 में उसकी पहचान मकरेन्द्र त्रिवेदी (निवासी निपानिया) से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और 2021 में मकरेन्द्र ने उसे अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। उसने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह अपने परिवार से बात कर शादी करेगा।

इसके बाद दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। इस दौरान मकरेन्द्र शादी की बात टालता रहा और युवती से कई बार पैसे भी लिए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो मकरेन्द्र बहाने बनाने लगा। बाद में उसने मारपीट भी की और फिर युवती के चरित्र पर सवाल उठाने लगा।

युवती का आरोप है कि मकरेन्द्र के भाई ने कुछ पैसे वापस जरूर किए, लेकिन मकरेन्द्र ने न सिर्फ शादी से इनकार किया बल्कि बदनामी की धमकी भी दी। मार्च 2025 में आखिरी बार जब युवती ने शादी की बात की, तो उसने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया और विवाद करने लगा।

कुछ दिन पहले पीड़िता को मकरेन्द्र की किसी अन्य युवती से नजदीकियों की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link