बैतूल में आज दो घंटे बिजली कटौती: गंज फीडर पर मेंटनेंस के चलते सुबह 9 बजे से बंद रहेगी सप्लाई – Betul News

बैतूल में आज दो घंटे बिजली कटौती:  गंज फीडर पर मेंटनेंस के चलते सुबह 9 बजे से बंद रहेगी सप्लाई – Betul News



बिजली कंपनी गुरुवार को बैतूल शहर के गंज फीडर पर मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान गंज क्षेत्र के 18 से अधिक हिस्सों में सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।बिजली विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के कारण 11 केवी ग

.

यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें आबकारी कार्यालय, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर और कांति शिवा टॉकीज शामिल हैं। इसके अलावा सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय और डॉ. मूले गुरुद्वारा रोड भी इस कटौती से प्रभावित रहेंगे। हाथी नाला, डॉ. लश्करे का क्षेत्र, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस क्वार्टर, हाउसिंग बोर्ड गंज और महाराष्ट्र बैंक के आसपास के इलाके भी मेंटेनेंस कार्य के दौरान अंधेरे में रहेंगे।

बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि यह कटौती आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते की जा रही है।



Source link