Last Updated:
Duldeep Trophy 2025 West Zone Squad: 2025-26 घरेलू सीजन की शुरुआत 28 सितंबर से दलीप ट्रॉफी से हो रही है. वेस्ट जोन ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई बड़े चेहरे शामिल हैं तो कई इंटरनेशनल प्लेयर्स को दरकि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सरफराज और श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी
- वेस्ट जोन के कप्तान बनाए गए शार्दुल ठाकुर
- अजिंक्य रहाणे और पुजारा को नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम श्रेयस अय्यर और सरफराज खान के पास इस टूर्नामेंट में रन बनाकर वापसी का मौका है. दोनों बल्लेबाज़ों का सिलेक्शन ये भी बताता है कि चयनकर्ता उन्हें लेकर अब भी गंभीर हैं. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम वेस्ट जोन में न आना ये बताता है कि सिलेक्टर्स अब दोनों से परे देखना शुरू कर चुके हैं.
शार्दुल ठाकुर बने कप्तान
वेस्ट ज़ोन की 15 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी मुंबई से हैं. इनमें शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात, सौराष्ट्र और महाराष्ट्र से भी खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
वेस्ट जोन का स्क्वॉड
- कप्तान: शार्दुल ठाकुर (मुंबई)
- बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल (मुंबई), आर्य देसाई (गुजरात), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात)
- विकेटकीपर: हर्विक देसाई (सौराष्ट्र), सौरभ नवाले (गुजरात)
- ऑलराउंडर/स्पिनर: शम्स मुलानी, तनुष कोटियान (दोनों मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र)
- तेज गेंदबाज: तुषार देशपांडे (मुंबई), अरजन नगवासवाला (गुजरात)
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें