Last Updated:
ZIM vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने मेजबान जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. उसने 8 रन का टारगेट महज 14 में हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट बुलावायो में खेला गया. इस लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 रन पर समेटी. इसके बाद उसने 307 रन बनाकर पहली पारी में 158 रन की बढ़त ले ली. मैच के तीसरे दिन जब जिम्बाब्वे बैटिंग करने उतरा तो उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था. जिम्बाब्वे यह खतरा टालने में तो कामयाब रहा लेकिन ऐसा लक्ष्य नहीं दे पाया जिसे पाने में न्यूजीलैंड को परेशानी हो.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 31 रन से आगे बढ़ाई. न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को फिर जल्दी-जल्दी झटके दिए. महज 53 रन पर 4 विकेट गंवाने वाले जिम्बाब्वे को सॉन विलियम्स (49) ने 100 रन के पार पहुंचाया. विलियम्स के आउट होने के बाद बाकी बैटर्स ने टीम को किसी तरह 165 रन तक पहुंचाया. पहली पारी में छह विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके. मिचेल सैंटनर ने 4 विकेट अपने नाम किए. बाकी तीन विकेट विलियम ओरूक ले गए.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें