सागर के सेवन गांव में दो मकानों में चोरी: बेटे के कमरे को लॉक किया, मां के रूम का ताला तोड़ गहने-नकदी ले भागे – Sagar News

सागर के सेवन गांव में दो मकानों में चोरी:  बेटे के कमरे को लॉक किया, मां के रूम का ताला तोड़ गहने-नकदी ले भागे – Sagar News



ताला तोड़ नकद और गहने ले भागे चोर।

सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के सेवन गांव में चोरी की दो घटनाएं सामने आईं। दोनों वारदातें रात के समय हुईं, जिसमें जेवरात और नकदी समेत घरेलू सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर दोनों मामलों में साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

.

पहली घटना: परिवार सो रहा था, कमरा बंद कर चोर ले गया जेवरात

पहली शिकायत प्रीतम अहिरवार (पिता: जयसिंह अहिरवार) ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे भोजन के बाद पूरा परिवार सो गया था। उनकी मां सागर गई हुई थीं। जब रात करीब 3 बजे प्रीतम बाथरूम के लिए उठा, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

उन्होंने ताला खिसकाकर खोला तो मां के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में सामान फैला पड़ा था। एक बड़ी पेटी गायब थी, जिसे बाद में बारिश में खेत में पड़ा पाया गया। पेटी में रखे 65 हजार रुपए नकद, एक जोड़ी चांदी के गजरे, चांदी की बटाने, एक जोड़ी चूड़ियां गायब थीं।

दूसरी घटना: बेटे के कमरे से जेवर और नकदी चोरी

दूसरे मामले में फरियादी रमेश यादव ने बताया कि रात करीब 11 बजे खाने के बाद सभी सो गए थे। करीब 3 बजे उनका बेटा मुकेश आया और बताया कि कमरे की धारकली वैसी नहीं लगी जैसे बाहर से बंद होती है।

आस-पड़ोस वालों के साथ मकान की जांच की गई तो बेटे के कमरे में चोरी की पुष्टि हुई। कमरे से एक चूड़ी सेट (चार आना), चांदी की करधोनी, दो जोड़ी पायल, 12 गुरिया की सोने की दो माला-लॉकेट, मंगलसूत्र और 35 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे।

पुलिस ने एफएसएल टीम से साक्ष्य जुटाए, आरोपियों की तलाश जारी

दोनों शिकायतों पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। FSL टीम को बुलाकर वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस अभी आरोपियों की पहचान और धरपकड़ करने में लगी हुई है।



Source link