स्टूडेंट ने अनजान लोगों से मिलकर खुदकी झूठी किडनैपिंग कराई: 11वीं के छात्र ने परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी; ग्वालियर से पकड़ाया – Morena News

स्टूडेंट ने अनजान लोगों से मिलकर खुदकी झूठी किडनैपिंग कराई:  11वीं के छात्र ने परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी; ग्वालियर से पकड़ाया – Morena News


11वीं के स्टूडेंट परिवार के पास अपहरण किए बच्चे के बदले 30 लाख रुपए लेने के लिए फोन आया था।

मुरैना में 11 की छात्र ने खुद ही दो अनजान लोगों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची। परिवार को इंस्टाग्राम पर कॉल करके 30 लाख रुपए मांगे। पुलिस ने उसे ग्वालियर से पकड़ा है। अंबाह थाना क्षेत्र में 28 जुलाई से लापता 11 वी कक्षा का छात्र भूपेन्द्र शर्मा

.

उसके एक दिन बाद परिजनों पर छात्र की बहिन के इंस्टाग्राम पर 30 लाख की फिरौती के लिए कॉल आया। इस फिरौती भरे कॉल ने परिजनों के साथ साथ मुरैना पुलिस की नींद उड़ा दी। अब पुलिस ने सर्चिंग टीम बना कर अलग अलग स्थानों पर तलाश शुरू की।

इंस्टाग्राम पर कॉल करके रुपए मांगे गए।

खुद ही ग्वालियर पहुंचा छात्र घटना सामने आने के बाद साइबर टीम भी एक्टिव हुई और अंबाह से लेकर मुरैना, मुरैना रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के सीसीटीवी खंगाले लेकिन तो छात्र रेलवे स्टेशन पर दिखा। बाद में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी सीसीटीवी देखे गए तो छात्र ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बैठा दिखा। छात्र खुद से ही अकेला अम्बाह से ग्वालियर तक पहुंचा। इसके बाद काफ़ी देर तक ग्वालियर स्टेशन पर बैठा रहा जहाँ ग्वालियर के दो युवक इस पर नज़र रखे थे । ये दोनों युवक बिट्टा और राहुल छात्र अमित के लिए अनजान थे । बिट्टा और राहुल ने छात्र अमित से कहा क्यो परेशान बैठे हो हमको बताओ हम दोनों तुम्हारी मदद करेंगे । तुरंत तो कुछ नहीं कुछ देर छात्र ने इन दोनों युवकों से बातचीत की तो छात्र अमित के दिमाग में ख़ुद को अपहरण करा कर इन दो युवकों के ज़रिए घर वालो से पैसे वसूलने का प्लान आया । और जब यह प्लान अमित ने दोनों अनजान युवक बिट्टा और राहुल को बताया तो दोनों इस घटना को अंजाम देने राजी हो गए ।

युवक का हाथ बंधे और सिर पर पट्टी लगा फोटो सामने आया।

युवक का हाथ बंधे और सिर पर पट्टी लगा फोटो सामने आया।

यहां हुआ घटना का फोटो शूट छात्र अमित ने खुद ही के अपहरण की साजिश के प्लान के बाद उसके ग्वालियर के दो सहयोगी बोहड़पुर ग्वालियर निवासी बिट्टा और राहुल ने मिलकर पहले मेडिकल से नई पट्टी खरीदी। एक तौलिया लेकर बाद ग्वालियर किले की तलहटी में गए जहां कोई आता जाता नहीं है। वहां अमित के सर पर पट्टी बंधी गई फिर उसके हाथ बंधे गए।

इसके बाद फोटो खींचा गया जिससे सच में अमित बंधक लगे और लगे की उसका अपहरण हुआ है। इसके बाद अमित दोनों सहयोगियों के साथ बोहड़ापुर स्थित उनके घर पहुंचे और वहीं से ख़ुद अमित ने अपनी बहिन के इंट्राग्राम पर कॉल लगाकर सहयोगी बिट्टा और राहुल से फिरौती मंगवाई ।

छात्र को बनाया जाएगा आरोपी : एसपी एसपी सौरभ समीर ने बताया अंबाह में गुमशुदगी छात्र की दर्ज हुई तो लगा कि छात्र मिल जाएगा लेकिन जब फिरौती का कॉल आया तो पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया। बड़ी मशक्कत करनी पड़ी मुरैना और ग्वालियर तक के सभी मुख्य स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले गए।

बड़ी लीड ग्वालियर स्टेशन पर अकेले बैठे छात्र के CCTV फुटेज से लगी बाद में ये तीन हुए। दो अनजान लोगो के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रची है। अब इस मामले में गुमशुदगी पहले से कायम है उसी में जांच के बाद छात्र को भी आरोपी बनाना पड़ेगा, छात्र अभी अल सुबह 4 बजे के करीब ग्वालियर से लाए है पूछताछ की जाएगी। सहयोगियों को भी राउंडअप किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें मुरैना में छात्र किडनैप, 30 लाख फिरौती मांगी मुरैना में 17 साल का नाबालिग दो दिन से लापता है। बुधवार शाम को परिजनों को इंस्टाग्राम पर कॉल आया और 30 लाख रुपए फिरौती मांगी गई। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि रुपए नहीं दिए तो नाबालिग को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पूरी खबर पढ़ें



Source link