Live now
Last Updated:
MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त तक चलेगा. सत्र के दौरान कांग्रेस ने लगातार प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं आज सदन सत्र का पांचवा दिन है.
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस संवेदनशील विषय को ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में उठाएंगे. आरोप है कि 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी “जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस” जरूरतमंद मरीजों, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय पर सेवाएं देने में विफल रही है. इससे आम जनता की जान को खतरा हो सकता है.
इसके अलावा सत्तापक्ष और विपक्ष के दर्जनभर विधायक भी सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे. सदन में आज कुल 81 याचिकाएं, 4 अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत होंगे. साथ ही नियम 139 के तहत भूजल और प्राकृतिक जल संरचनाओं के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा प्रस्तावित है. आज की कार्यवाही में एक बार फिर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल सकते हैं.
81 याचिकाएं, 108 एम्बुलेंस पर हंगामा, भूजल संरक्षण पर भी गरमाए बहस
MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: एमपी विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने 108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही को लेकर सरकार को घेरे की कोशिश करेगी. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मुद्दे को ध्यानाकर्षण के तहत उठाएंहे. जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस पर आरोप है कि वह मरीजों को समय पर सेवाएं नहीं दे रही. साथ ही भूजल संरक्षण पर भी चर्चा होगी.