इस बार सिर्फ रक्षाबंधन ही नहीं, उसके बाद आने वाले हफ्ते में भी छुट्टियों की लाइन लगी है, जिससे बच्चों से लेकर नौकरीपेशा तक सभी के चेहरे खिलने वाले हैं.
रक्षाबंधन शनिवार 9 अगस्त को है और ठीक उसके अगले दिन 10 अगस्त को रविवार पड़ेगा. मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिससे सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज सभी बंद रहेंगे.
इसका फायदा ये होगा कि दूसरे शहरों में रहने वाले लोग वीकेंड ट्रेवल करके अपने घर जा सकेंगे और बहनों से राखी बंधवा सकेंगे. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दो दिन की लगातार छुट्टी मिलने से पूरा त्योहार आराम से मनाने का मौका मिलेगा.
रक्षाबंधन के अगले ही हफ्ते, यानी 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस है. इसके बाद 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी और 17 अगस्त (रविवार) को वीकली छुट्टी पड़ेगी. यानी लगातार तीन दिन का लंबा ब्रेक, जो त्योहारों का पूरा मज़ा दोगुना कर देगा.
इस तरह रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक, दो हफ्तों के भीतर कुल 5 बड़े दिन छुट्टियों के नाम रहेंगे.
जैसे ही ये छुट्टियों वाला कैलेंडर सामने आया है, स्कूल-कॉलेज के बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग भी इन छुट्टियों को लेकर अगली ट्रिप या घर वापसी की योजना बनाने लगे हैं.
बाजारों में रौनक, राखियों की धूम
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में रक्षाबंधन की रौनक पहले से ही बाजारों में नजर आने लगी है. बाजारों में डिज़ाइनर राखियों, बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम और लाइटिंग वाली राखियां ट्रेंड में हैं. साथ ही मिठाई दुकानों पर गुलाब जामुन, काजू कतली, रसमलाई जैसी मिठाइयों की जमकर बिक्री हो रही है.
सरकारी और बैंक कामकाज निपटाएं समय पर
चूंकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है और अगले दिन रविवार, ऐसे में अगर किसी को बैंक या सरकारी ऑफिस से जुड़ा काम करना है, तो उसे 8 अगस्त तक निपटा लेना ही बेहतर होगा.