Rakshabandhan 2025: अगले हफ्ते छुट्टियों की बौछार…बच्चों और नौकरीपेशा लोगों की लगेगी लॉटरी, नोट कर लें डेट!

Rakshabandhan 2025: अगले हफ्ते छुट्टियों की बौछार…बच्चों और नौकरीपेशा लोगों की लगेगी लॉटरी, नोट कर लें डेट!


भोपाल. रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्रेम और पारिवारिक जुड़ाव का सबसे बड़ा मौका होता है. 2025 में यह पर्व 9 अगस्त, शनिवार को आ रहा है, और खास बात यह है कि इस बार रक्षाबंधन के साथ एक नहीं, बल्कि कई छुट्टियों की सौगात भी मिलने वाली है.

इस बार सिर्फ रक्षाबंधन ही नहीं, उसके बाद आने वाले हफ्ते में भी छुट्टियों की लाइन लगी है, जिससे बच्चों से लेकर नौकरीपेशा तक सभी के चेहरे खिलने वाले हैं.

9-10 अगस्त को मिलेगा लंबा वीकेंड
रक्षाबंधन शनिवार 9 अगस्त को है और ठीक उसके अगले दिन 10 अगस्त को रविवार पड़ेगा. मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिससे सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज सभी बंद रहेंगे.

इसका फायदा ये होगा कि दूसरे शहरों में रहने वाले लोग वीकेंड ट्रेवल करके अपने घर जा सकेंगे और बहनों से राखी बंधवा सकेंगे. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दो दिन की लगातार छुट्टी मिलने से पूरा त्योहार आराम से मनाने का मौका मिलेगा.

अगले हफ्ते की छुट्टियां भी बना रही हैं लंबा ब्रेक
रक्षाबंधन के अगले ही हफ्ते, यानी 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस है. इसके बाद 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी और 17 अगस्त (रविवार) को वीकली छुट्टी पड़ेगी. यानी लगातार तीन दिन का लंबा ब्रेक, जो त्योहारों का पूरा मज़ा दोगुना कर देगा.

इस तरह रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक, दो हफ्तों के भीतर कुल 5 बड़े दिन छुट्टियों के नाम रहेंगे.

बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले
जैसे ही ये छुट्टियों वाला कैलेंडर सामने आया है, स्कूल-कॉलेज के बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग भी इन छुट्टियों को लेकर अगली ट्रिप या घर वापसी की योजना बनाने लगे हैं.

बाजारों में रौनक, राखियों की धूम
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में रक्षाबंधन की रौनक पहले से ही बाजारों में नजर आने लगी है. बाजारों में डिज़ाइनर राखियों, बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम और लाइटिंग वाली राखियां ट्रेंड में हैं. साथ ही मिठाई दुकानों पर गुलाब जामुन, काजू कतली, रसमलाई जैसी मिठाइयों की जमकर बिक्री हो रही है.

सरकारी और बैंक कामकाज निपटाएं समय पर
चूंकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है और अगले दिन रविवार, ऐसे में अगर किसी को बैंक या सरकारी ऑफिस से जुड़ा काम करना है, तो उसे 8 अगस्त तक निपटा लेना ही बेहतर होगा.



Source link