उज्जैन में 2 महिलाओं को बस ने रौंदा,एक की मौत: इंदौर जा रही बस ने स्कूटी को मारी टक्कर; बोहरा समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन – Ujjain News

उज्जैन में 2 महिलाओं को बस ने रौंदा,एक की मौत:  इंदौर जा रही बस ने स्कूटी को मारी टक्कर; बोहरा समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन – Ujjain News



हादसे में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

उज्जैन में 2 सहेलियों को एक बस ने रौंद दिया। एक की मौत हो गई, एक गंभीर घायल है। घटना शनिवार सुबह की है। बाबा बाल हनुमान की बस इंदौर जा रही थी। तभी स्कूटी सवार बोहरा समाज की महिलाओं को उसने चपेट में ले लिया।

.

इंदौर रोड पर त्रिवेणी के आगे मुफद्दल पार्क निवासी 29 वर्षीय नफीसा पति मुर्तजा सोगियावाला सहेली मुनीरा पति होजेफा जालनवाला (28) के साथ स्कूटी पर बैठकर उज्जैन की तरफ आ रही थी।

इसी दौरान बाबा बाल हनुमान की बस (MP13-ZH4853) ने स्कूटी सवार दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी स्कूटी बस के अंदर फंस गई और पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बस के अंदर फंसने से नफीसा की मौत हो गई। मुनीरा गंभीर रूप से घायल है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बोहरा समाज के लोगों ने मौके पर प्रदर्शन किया। बाद में नानाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया और आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।



Source link