एसपी निवास के सामने बैंक के जरनेटर से बैटरी चोरी: मुरैना में गार्ड ने स्टार्ट करने का पता किया तो समझ आया; चोरी का वीडियो आया – Morena News

एसपी निवास के सामने बैंक के जरनेटर से बैटरी चोरी:  मुरैना में गार्ड ने स्टार्ट करने का पता किया तो समझ आया; चोरी का वीडियो आया – Morena News


चोर बोरी में भरकर जरनेटर की बैटरी को ले गया।

मुरैना शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का है, जहां 1 और 2 अगस्त की दरम्यानी रात को एक अज्ञात चोर ने सुबह 4:26 बजे बैंक के जनरेटर से बैटरी चुरा ली।

.

चौंकाने वाली बात यह है कि यह बैंक पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के बंगले के ठीक सामने स्थित है, जिसे शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है।

पहले तस्वीरें देखिए….

बैंक की शाखा एमएस रोड पर स्थित है। सुबह जब बैंक खुली, तब सबकुछ सामान्य था, लेकिन दिन में बिजली जाने के बाद जब कर्मचारियों ने जनरेटर स्टार्ट करने की कोशिश की तो वह चालू नहीं हुआ। इसके बाद गार्ड ने जनरेटर की जांच की, जिसमें पाया कि उसकी बैटरी गायब है।

फिर तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें साफ दिखा कि सुबह 4:26 बजे एक अज्ञात चोर बैंक परिसर में घुसकर बैटरी चुराकर ले गया। बैंक प्रबंधन ने तुरंत शहर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब एसपी निवास के सामने से चोरी हो सकती है, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है।



Source link