कटनी के रंगनाथ नगर थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई जब दमोह और सागर जिलों से पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने 2013 में गरिमा होम एंड फॉर्म हाउस प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी में बीमा और एफडी के नाम पर लाखों रु
.
कंपनी 2021 में बंद हो गई और आज तक उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिला है। पुलिस उन्हें थाने बुलाकर सिर्फ बयान दर्ज कर रही है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है।
दमोह और सागर के लोगों को पैसा जमा करवाया
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के अनुसार, यह कंपनी रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बारगवां में संचालित की जा रही थी। कंपनी ने दमोह और सागर जिले के ग्रामीणों से बीमा और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर बड़ी रकम जमा करवाई थी।
2021 में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ और पुलिस ने 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस बीच ग्रामीणों ने बार-बार अपने पैसे की वापसी की मांग की। लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
अब कोर्ट के निर्देश पर ग्रामीणों को रंगनाथ नगर थाना बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी दौरान नाराज ग्रामीणों ने थाने में हंगामा कर दिया।
लोग अपनी-अपनी फिक्स डिपोजिट की फाइल लेकर कटनी में थाने पहुंचे।
एडिशनल एसपी ने बताया कि पूरा मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है। सभी निवेशकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच की प्रक्रिया जारी है।