गिरीश करोड़िया बने लायंस क्लब के नए अध्यक्ष: खिलचीपुर में हुआ संस्थापन समारोह; मोबाइल के दुष्प्रभावों पर हुई चर्चा – rajgarh (MP) News

गिरीश करोड़िया बने लायंस क्लब के नए अध्यक्ष:  खिलचीपुर में हुआ संस्थापन समारोह; मोबाइल के दुष्प्रभावों पर हुई चर्चा – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार रात शुभम गार्डन में लायंस क्लब का संस्थापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि इंदौर से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं शपथ अधिकारी MJF लायन रश्

.

नई कार्यकारिणी का गठन

समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए गिरीश करोड़िया को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया। शपथ अधिकारी रश्मि गुप्ता ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया और सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। कार्यक्रम में दो नए सदस्य गोलू गुप्ता और पंकज गुप्ता को भी सदस्यता दिलाई गई।

समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए गिरीश करोड़िया को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया।

मोबाइल के दुष्प्रभावों पर चर्चा

विशेष अतिथि पंकज मारू ने अपने संबोधन में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले खतरों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वे ‘अभिमन्यु’ नामक संस्था चला रहे हैं, जहां 140 से अधिक दिव्यांग बच्चों की देखभाल की जा रही है।

उन्होंने गर्भावस्था और शिशु के प्रारंभिक तीन वर्षों में मोबाइल के उपयोग से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अनिल घाटिया ने नए अध्यक्ष को पदभार सौंपा। समारोह का समापन रामायण की चौपाई के साथ हुआ।

देखें तस्वीरें



Source link