गेसु, पॉलीटेक्निक के 120 छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाला: एबीवीपी ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, आरोप छात्रों को भरी बरसात में सड़कों पर भटकना पड़ा – Ujjain News

गेसु, पॉलीटेक्निक के 120 छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाला:  एबीवीपी ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, आरोप छात्रों को भरी बरसात में सड़कों पर भटकना पड़ा – Ujjain News



शासकीय पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्रावास से विद्यार्थियों को बाहर करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने ज्ञापन देकर मांग की है कि बीच सत्र और बारिश के मौसम में विद्

.

एबीवीपी के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी ने बताया कि शासकीय इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों पर अनावश्यक रूप से छात्रावास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था। 1 अगस्त को जब विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में अध्ययन कर रहे थे, तब छात्रावास के स्टाफ द्वारा महाविद्यालय के आदेश पर विद्यार्थियों का सामान कमरे से बाहर फेंक दिया गया।

आरोप-छात्रों को सड़क पर भटकना पड़ा

इस कारण कुछ विद्यार्थियों को सोने की व्यवस्था न होने से छात्रावास के बाहर सड़क पर भटकना पड़ा। चौधरी ने इसे महाविद्यालय प्रशासन का तानाशाही रवैया बताया। उन्होंने कहा कि गरीब विद्यार्थियों को बीच सत्र में छात्रावास से इस प्रकार बाहर करना नियम के विरुद्ध है। एडमिशन के समय महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दोनों महाविद्यालयों से लगभग 120 छात्रों को बाहर किया गया है।

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आश्वासन मिला

एबीवीपी ने तहसीलदार प्रकाश परिहार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि गरीब विद्यार्थियों की सुरक्षा और रहने के लिए छत की व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए सड़क पर उतरेगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जब तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं बनती, तब तक विद्यार्थी यथावत वहीं रह सकेंगे।



Source link