जंगल में चल रहे अवैध शराब के अड्डों पर एक्शन: आबकारी विभाग ने 5.94 लाख की शराब पकड़ी; 3 पर FIR – Seoni News

जंगल में चल रहे अवैध शराब के अड्डों पर एक्शन:  आबकारी विभाग ने 5.94 लाख की शराब पकड़ी; 3 पर FIR – Seoni News


सिवनी जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार सुबह के समय जावना और बामनदेही गांव के जंगलों में छापामारी की। इस दौरान अवैध शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया और भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया।

.

जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आगामी त्यौहारों के अवसर पर कच्ची शराब बनाकर बेचने के लिए ग्राम जावना और बामनदेही के जंगलों में अवैध शराब बनाने के अड्डे बनाए जा रहे हैं। साथ ही वहां काफी अधिक मात्रा में महुआ सड़ाने के लिए रखा गया है।

इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग सिवनी की टीम ने थाना कान्हीवाड़ा के साथ ग्राम जावना में संयुक्त कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने ग्राम बामनदेही में भी छापा मारा। दोनों स्थानों पर अवैध शराब बनाने के अड्डों और भारी मात्रा में सड़े हुए महुआ लाहन को नष्ट किया गया।

आबकारी कर्मचारियों ने अवैध महुआ लहान जब्त किया।

छापामारी के दौरान आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत मध्यप्रदेश अधिनियम, 1915 की धारा आबकारी 34(1) के तहत 2 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब और लगभग 2950 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया। आबकारी शहर वृत्त के अंतर्गत 1 आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। इसमें 30 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब और लगभग 2810 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन जब्त किया गया।Action on illegal liquor centers running in the forest

कुल 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें कुल 75 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब और लगभग 5760 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 94 हजार रुपए है। इस छापामारी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल और खुशबू प्रिया मरावी समेत पूरा स्टाफ शामिल रहा।



Source link