आगर मालवा के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शनिवार को सोशल हेल्थ क्लब की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। कैंप में करीब 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
.
इस दौरान विद्यार्थियों का ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की जांच की गई। निजी पैथोलॉजी लेब के डायरेक्टर ने छात्रों को ब्लड डोनेशन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्य बोले- अच्छी लाइफस्टाइल से गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं
उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। संस्था के प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने शिविर को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में भी सकारात्मक संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में व्याख्याता प्रताप कटारा, रविन्द्र सोनी, कुंदन सूर्यवंशी, राजेश चौहान, संजय कुंभकार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और समाज में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था।