बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है। इस वास्तविकता का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके वर्मा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।उन्होंने हैदरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य
.
डॉ. वर्मा ने बताया कि हैदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग छोटी और काफी पुरानी है। यहां आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी नहीं हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीएमएचओ ने बताया कि हैदरपुर में एक नया भवन निर्माणाधीन है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा, जिससे यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमएचओ जांच करने को पहुंचे हैं।
ग्राम नावरा में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा है। डॉ. वर्मा ने कहा कि वे वहां भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को उपचार के लिए नेपानगर या बुरहानपुर जाना पड़ता है। सीएमएचओ ने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा। इसी उद्देश्य से वे गांवों का दौरा कर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
इस दौरान सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिला महामारी अधिकारी रविन्द्र राजपूत भी मौजूद थे।