भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क पर बैठी पांच गायों को रौंद दिया। हादसा करीब रात 12 बजे हुआ और सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हा
.
यह घटना मेहगांव से सोनी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो काफी तेज गति से आ रही थी और सड़क पर बैठी गायें उसकी चपेट में आ गईं। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक और ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर बुलाया और सभी मृत गायों को हटाकर रात में ही दफना दिया।
एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त हुआ वाहन।
रात में ही दबा दिया गया मामला हादसे के बाद न तो पुलिस को सूचना दी गई और न ही किसी ने शिकायत दर्ज कराई। जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद ही पूरे मामले को दबा दिया गया और मृत गोवंशों को चुपचाप निपटा दिया गया।
पुलिस के पास नहीं पहुंची कोई रिपोर्ट घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है। मामला सामने आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी जांच की तैयारी कर रहा है।