विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की संख्या बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर प्रवेश प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी है। अब 14 अगस्त तक विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे।
.
कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार जैन की ओर से प्रवेश की तारीख बढ़ाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई। इसके अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर में सीयूईटी आैर सीधे प्रवेश के लिए रिक्त सीटों, स्नातकोत्तर एक वर्षीय पाठ्यक्रम, फार्मेसी अध्ययनशाला के अंतर्गत बी.फार्मा लेट्रल एंट्री एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम आैर विधि अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 14 अगस्त निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान या विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
कृषि के विषयों में प्रवेश के लिए कल परीक्षा
इधर कृषि स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 3 अगस्त रविवार को होगी। इस परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज करना और उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करना है। इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा छह प्रमुख कृषि के विषयों एग्रोनॉमी, सॉयल साइंस, हॉर्टिकल्चर (फ्रूट एंड वेजिटेबल साइंस), पैथोलॉजी, एंटोमोलॉजी और एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन में स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में 3 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए शनिवार की शाम 6 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।