शाजापुर में भंडारे में भजन बंद करने को लेकर विवाद: तीन लोगों ने पंडाल में पत्थरबाजी की, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन, FIR दर्ज – shajapur (MP) News

शाजापुर में भंडारे में भजन बंद करने को लेकर विवाद:  तीन लोगों ने पंडाल में पत्थरबाजी की, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन, FIR दर्ज – shajapur (MP) News


घटना दुपाड़ा रोड स्थित ग्राम सतगांव की है।

शाजापुर के दुपाड़ा रोड स्थित ग्राम सतगांव में शुक्रवार देर रात भंडारे के दौरान भजन संध्या में विवाद हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन लोगों ने पंडाल में पत्थर फेंके और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

.

घटना से नाराज ग्रामीण देर रात लालघाटी थाने पहुंच गए। वहां आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

ये है पूरा मामला

ग्राम सतगांव में अमावस्या के दिन से बाबा रामदेव की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए हर साल भंडारा आयोजित किया जाता है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे साउंड सिस्टम पर भजन संध्या चल रही थी।

इसी दौरान सतगांव बल्डी निवासी कमल पिता आत्माराम सिसौदिया, आत्माराम पिता गोकुल सिंह और विक्रम पिता आत्माराम वहां पहुंचे। उन्होंने भजन बंद करने को कहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर वे पंडाल में पत्थर फेंकने लगे। शंकर लाल गोयल (60) ने बताया कि घटना के समय वह और अन्य ग्रामीण भंडारे में मौजूद रहे।

उन्होंने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही धमकी दी कि आगे से तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया तो जान से मार देंगे।

शुक्रवार देर रात ग्रामीण थाने पर मामले की शिकायत करने पहुंचे।

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भागे

लालघाटी थाने पर पदस्थ एसआई हेमंत पटेल ने शनिवार दोपहर 2 बजे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन ग्रामीणों ने इसे गंभीर घटना मानते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद ग्रामीण देर रात 11.30 बजे तक थाने में डटे रहे। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link