सतना में जुलाई में साढ़े 19 इंच बारिश: पिछले साल से 16 इंच कम, तापमान में ढाई डिग्री का इजाफा; बूंदाबांदी जारी – Satna News

सतना में जुलाई में साढ़े 19 इंच बारिश:  पिछले साल से 16 इंच कम, तापमान में ढाई डिग्री का इजाफा; बूंदाबांदी जारी – Satna News



सतना में शुक्रवार को दिन भर बादलों की सरगर्मी और हल्की बूंदाबांदी का माहौल रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में ढाई डिग्री की वृद्धि के साथ पारा 29.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी आधा डिग्री बढ़कर

.

मौसम विभाग ने जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस वर्ष 18 जून को सतना सहित रीवा संभाग में मानसून की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।

जुलाई माह में साढ़े 19 इंच बारिश

जुलाई माह में हुई लगातार बारिश से लोगों को 9 साल पुराने रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद थी। हालांकि जुलाई 2016 में दर्ज की गई 35 इंच बारिश का रिकॉर्ड इस वर्ष नहीं टूट पाया। वर्तमान मानसून सीजन के जुलाई माह में अब तक साढ़े 19 इंच बारिश ही दर्ज की गई है। शनिवार सुबह से भी बूंदाबांदी का क्रम जारी है।



Source link