सबलगढ़ नपा ने अतिक्रमण नहीं हटाया, सड़क संकरी बन रही: PWD ने कब्जा हटाने लगाए निशान, कहा- कई बार सीएमओ को पत्र भेज चुके – Sabalgarh News

सबलगढ़ नपा ने अतिक्रमण नहीं हटाया, सड़क संकरी बन रही:  PWD ने कब्जा हटाने लगाए निशान, कहा- कई बार सीएमओ को पत्र भेज चुके – Sabalgarh News


सबलगढ़ सुनहरा हेड से श्रीराम मंदिर चौराहे तक वर्तमान में सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के लिए नगर पालिका को पहले दोनों ओर से स्थानीय निवासियों के किए गए अतिक्रमण हटाने थे। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही और नगर पालिका के अतिक्रमण न

.

रविवार को दोपहर 3:30 बजे पीडब्ल्यूडी विभाग सुनहरा रोड पर लाल निशान लगाने पहुंचा। एस्टीमेट के अनुसार, इस सड़क को 14.5 मीटर चौड़ा होना चाहिए। इसमें 7 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क, दोनों ओर 2-2 मीटर चौड़े शोल्डर और फिर दोनों तरफ 1.8 मीटर के जल निकासी नाले शामिल हैं।

स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अतिक्रमण न हटाए जाने के कारण सड़क काफी संकरी बन रही है। इसके अलावा पहले से बनी सड़क को खोदा भी नहीं गया है।

ठेकेदार ने कहा- मुझे जितनी जगह मिली, उतने में सड़क बना रहा

उप ठेकेदार का कहना है कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखे थे। लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। अब मुझे जितनी जगह मिली, उतनी जगह पर सड़क बना रहा हूं। तय समय सीमा में सड़क बनाना मेरी जिम्मेदारी है।

आज फिर से अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है।

युवक कांग्रेस ने कहा- न ही अतिक्रमण हटाया, न पहले की सड़क को खोदी गई

युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पचौरी का कहना है कि यह सड़क पूरी तरह हल्की क्वालिटी की बनाई जा रही है। न तो पहले की सड़क को खोदा गया है, न ही मानक अनुसार इसकी माप है और न ही अतिक्रमण हटाया गया है। अगर यह सड़क संकरी और कमजोर बनती है, तो इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा- नपा नहीं कर रही कब्जा हटाने की कार्रवाई

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ अभिनीत श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले 6 महीने से वे पदस्थ सीएमओ को कई बार फोन और पत्र भेज चुके हैं। लेकिन नगर पालिका अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्होंने बताया कि पहले भी अतिक्रमण को चिन्हित किया था और अब फिर से निशान लगाए हैं। ताकि तय मानक अनुसार सड़क बनाई जा सके। इस रोड पर भारी मात्रा में ट्रैफिक है और जल भराव की भी समस्या है। इसलिए यहां पर्याप्त चौड़ी सड़क होना आवश्यक है।



Source link