10 विकेट लेने वाले आकाशदीप ने चौथे नंबर पर आकर ठोकी फिफ्टी

10 विकेट लेने वाले आकाशदीप ने चौथे नंबर पर आकर ठोकी फिफ्टी


Last Updated:

Akash Deep hits fifty against England : आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में फिफ्टी जमाकर हंगामा मचा दिया. दूसरे दिन नाइटवॉचमैन के तौर पर आए इस खिलाड़ी ने तीसरे दिन ये खास उपलब्धि हासिल की.

आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में ठोकी फिफ्टी

हाइलाइट्स

  • आकाशदीप ने ठोकी पहली टेस्ट फिफ्टी
  • इंग्लैंड के खिलाफ ओवर में जमाया अर्धशतक
  • नाइटवॉचमैन के तौर उतरे थे आकाशदीप
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में ऐसा खेल दिखाया है जिसने टीम की बैजबॉल की हवा निकाल दी. ओवल में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में दूसरी पारी में गेंदबाज आकाशदीप ने आकर फिफ्टी ठोक दी. दूसरी पारी में दूसरे दिन नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजे गए इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ भारत को मजबूत साझेदारी दी बल्कि इंग्लैंड के बैटर को चौके छक्के जमाते हुए हाफ सेंचुरी बना दी. 66 रन की बेमिसाल पारी खेलने के बाद वो आउट हुए लेकिन इंग्लैंड को तीसरे दिन जमकर परेशान किया.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन 75 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. यशस्ववी जायसवाल के साथ आकाशदीप ने मंझे हुए बैटर जैसा खेल दिखाया. दूसरे दिन के खेल में 4 रन पर नॉट आउट लौटने वाले इस खिलाड़ी गजब की बल्लेबाजी की. पहले सेशन के खेल में टीम का विकेट गिरने से बचाया और साथ ही रन भी ताबड़तोड़ बनाए. उन्होंने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली. 70 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था. जब आकाशदीप आउट हुए तो स्कोर 177 रन था.



Source link