Last Updated:
Akash Deep hits fifty against England : आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में फिफ्टी जमाकर हंगामा मचा दिया. दूसरे दिन नाइटवॉचमैन के तौर पर आए इस खिलाड़ी ने तीसरे दिन ये खास उपलब्धि हासिल की.
हाइलाइट्स
- आकाशदीप ने ठोकी पहली टेस्ट फिफ्टी
- इंग्लैंड के खिलाफ ओवर में जमाया अर्धशतक
- नाइटवॉचमैन के तौर उतरे थे आकाशदीप
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन 75 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. यशस्ववी जायसवाल के साथ आकाशदीप ने मंझे हुए बैटर जैसा खेल दिखाया. दूसरे दिन के खेल में 4 रन पर नॉट आउट लौटने वाले इस खिलाड़ी गजब की बल्लेबाजी की. पहले सेशन के खेल में टीम का विकेट गिरने से बचाया और साथ ही रन भी ताबड़तोड़ बनाए. उन्होंने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली. 70 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था. जब आकाशदीप आउट हुए तो स्कोर 177 रन था.
Maiden FIFTY in international cricket for Akash Deep 😎
A valuable contribution with the bat and a knock to remember! 👏👏
He gets it in style with a four 🔥