Last Updated:
शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर इतिहास रच दिया है. तीनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दौरान बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक स…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत के 3 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में जाकर इतिहास कायम किया. इनमें कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. किसी भी टेस्ट सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के 3 बल्लेबाजों ने एक साथ 500 प्लस रन बनाए. गिल ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 700 से ज्यादा रन बनाए वहीं राहुल और जडेजा ने 500 का आंकड़ा पार किया. जडेजा किसी टेस्ट सीरीज में छठे या इससे निचले क्रम पर आकर 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए. मौजूदा सीरीज में जडेजा ने बल्ले से टीम के लिए अहम योगदान दिया है.
शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड का यह दौरा शानदार रहा. वह एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए. गिल ने गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड दौरे पर गिल ने 5 मैचों में की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए. इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी कप्तान गैरी सोबर्स थे. सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड दौरे पर 722 रन बनाए थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें