Last Updated:
India vs England Live Score 5th Test Day 3 : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का आज तीसरा दिन होगा. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बनाए थे.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा. 204 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया 224 रन पर सिमट गई. इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम महज 247 रन पर निपट गई. दोनों ही गेंदबाज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. आकाशदीप को एक विकेट मिला. दूसरी पारी में भारत ने ओपनर केएल राहुल और साई सुदर्शन का विकेट जल्दी गंवाया लेकिन यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोकी.
Stumps on Day 2 at the Oval 🏟️
Yashasvi Jaiswal’s unbeaten half-century takes #TeamIndia to 75/2 in the 2nd innings and a lead of 52 runs 👌👌