आगर मालवा में दो ट्रकों की भिड़ंत, चालाक फंसा: हादसे में तीन घायल, जिला अस्पताल में एडमिट; हाईवे जाम – Agar Malwa News

आगर मालवा में दो ट्रकों की भिड़ंत, चालाक फंसा:  हादसे में तीन घायल, जिला अस्पताल में एडमिट; हाईवे जाम – Agar Malwa News


क्षतिग्रस्त ट्रक में फंसा ड्राइवर।

आगर मालवा में रविवार तड़के सुसनेर मार्ग पर ग्राम चामड़दा के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल आगर में भर्ती कराया गया है।

.

एक ट्रक का चालक काफी देर तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। उसे स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हॉस्पिटल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह नेशनल हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। इससे वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।

ये हुए घायल

हादसे में एक ट्रक में सवार यूसुफ खान (29) और नफीस खान (28) घायल हो गए। दूसरे ट्रक का चालक महावीर (50) को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पैरामेडिकल स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में युवक घायल हुआ।

हादसे में युवक घायल हुआ।

हाईवे पर लगा जाम

घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया। दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को किनारे कराया गया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार सुसनेर की ओर जा रहे ट्रक में परचून भरा हुआ था। आगर की तरफ आ रहे दूसरे ट्रक में प्याज भरे हुए थे।



Source link