पुलिस ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात को शहर में कॉम्बिंग गश्त और सरप्राइज चैकिंग की। इस दौरान कई गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों को पुलिस ने चेक किया। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की। शहर के चारों जोन, ट्रैफिक डीसीपी के नेतृत्व में स
.
1101 बदमाशों को किया चेक, 533 पर की कार्रवाई
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने शहर में गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए 1101 बदमाशों को चेक किया। इनमें से 533 पर उचित वैधानिक कार्रवाई की गई। इसमें कई केसों में 277 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया, जिसमें लंबे समय से फरार 63 स्थायी, 81 गिरफ्तारी और 133 जमानती वारंट के साथ 142 समंस भी तामील किए गए।
देर रात पुलिस ने वाहनों की चैकिंग की।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को भी पुलिस कार्रवाई की। 140 वाहन चालकों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।
साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले 4 लोगों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से पब्लिक प्लेस में शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई की। वहीं, पुलिस ने आदतन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 96 बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई/समंस तामील किए।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान चेकिंग करती पुलिस।
568 से ज्यादा बदमाशों को किया चेक
क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के 209 गुंडे/बदमाशों, 49 नकबजनों, 25 लुटेरों, 65 चाकूबाजों, 60 हिस्ट्री शीटर और 121 निगरानीशुदा बदमाश और 33 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों और महिला संबंधी अपराधों के 4 और वाहनों में आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात में शामिल 2 अपराधियों सहित 568 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर कार्रवाई और आगे कोई अपराध न करने की हिदायत दी है।