Last Updated:
Dewas News: देवास पुलिस ने 2 बच्चों की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. हत्या मां के प्रेमी ने की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के देवास में बड़ी वारदात
- प्रेमी ने की थी 2 बच्चों की हत्या
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शहर के ढांचा भवन इलाके में शनिवार सुबह 7 साल के हेमंत और 3 साल की निशा की मौत हो गई थी. मासूमों की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां प्रिया यादव के प्रेमी लोकेंद्र मालवीय ने ही की थी. प्रिया यादव मथुरा की रहने वाली है. वो पति विष्णु कटारा से अलग होने के बाद बच्चों के साथ पीथमपुर में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी. वहीं उसकी मुलाकात ट्रक ड्राइवर लोकेंद्र मालवीय से हुई. प्रेम संबंध बढ़ा और करीब डेढ़ महीने पहले वह देवास आकर ढांचा भवन इलाके में किराए से रहने लगी. इसके बाद शुक्रवार रात को दोनों का झगड़ा भी हुआ.
घटना वाली रात पड़ोसी राकेश के बेटे का जन्मदिन था. पार्टी के बाद लोकेंद्र प्रिया के कमरे में रुका, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद प्रिया पड़ोस में चली गई और करीब डेढ़ घंटे तक लोकेंद्र बच्चों के साथ अकेला रहा. इसी दौरान उसने तकिए से मुंह दबाकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी. फिर शवों को कंबल से ढककर चला गया. सुबह प्रिया बच्चों को उठाने लगी तो वे मृत मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की. शुरुआत में दम घुटने या फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई गई, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि होते ही पुलिस का शक गहराया.
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें