Last Updated:
Gumla News: गुमला के कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. कृष्णा रोजाना 30 किमी सफर तय करके स्कूल आते हैं और क्रिकेट का अभ्यास करते हैं.
हाइलाइट्स
- कृष्णा का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ.
- गुमला के स्कूल और जिले में खुशी का माहौल.
- कृष्णा रोजाना 30 किमी सफर करके स्कूल आते हैं.
कृष्णा का क्रिकेट के प्रति लगाव
जानें ट्रायल और चयन
जानें कृष्णा ने क्या कहा
कृष्णा ने बताया कि वे गुमला जिले के सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव के निवासी हैं और अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होने पर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. वह रोजाना 30 किमी सफर तय करके स्कूल आते-जाते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट का अभ्यास करते हैं. पहले वह हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई और क्रिकेट का अभ्यास करते थे. अब वह गुमला मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में अध्ययनरत हैं.
कृष्णा ने बताया कि अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होने पर वे बहुत खुश हैं और इसका श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता और कोच को देना चाहते हैं. उनके पिता ने कभी खेलने पर रोक-टोक नहीं किया. उनके चयन पर घर, परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है.
शिक्षक सुदेश सौरव ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. उनका नामांकन हमारे विद्यालय में जून में हुआ था. पहले वह हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई और क्रिकेट का अभ्यास करते थे. अब वह सिसई से स्कूल आते हैं और छुट्टी के बाद स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करते हैं. उनके मेहनत को देखकर लगता है कि भविष्य में उनका क्रिकेट करियर उज्ज्वल होगा.
प्राचार्य तरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है. पहले भी हमारे विद्यालय से एक छात्र का चयन बैडमिंटन स्टेट टीम में हुआ था और अब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में. हम हमेशा उत्साहवर्धन करते रहेंगे कि कृष्णा का चयन आगे अंडर 17-19 और भारतीय टीम में भी हो और वे निरंतर आगे बढ़ते रहें.