झारखंड के कृष्णा टाना क्रिकेट में मचाएंगे धमाल, भारत अंडर 16 टीम में हुआ चयन

झारखंड के कृष्णा टाना क्रिकेट में मचाएंगे धमाल, भारत अंडर 16 टीम में हुआ चयन


Last Updated:

Gumla News: गुमला के कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. कृष्णा रोजाना 30 किमी सफर तय करके स्कूल आते हैं और क्रिकेट का अभ्यास करते हैं.

हाइलाइट्स

  • कृष्णा का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ.
  • गुमला के स्कूल और जिले में खुशी का माहौल.
  • कृष्णा रोजाना 30 किमी सफर करके स्कूल आते हैं.
गुमला: झारखंड का गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां के सुदूर गांवों से कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी पहचान बना चुके हैं और पंचायत से लेकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुमला का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया अध्याय जुड़ा है. गुमला के राजकीयकृत मध्य विद्यालय गुमला मुख्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. कृष्णा के चयन से उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है.

कृष्णा का क्रिकेट के प्रति लगाव

कृष्णा को बचपन से ही क्रिकेट का गहरा लगाव रहा है. उनके माता-पिता भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. कृष्णा सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव का रहने वाला है, हालांकि वर्तमान में उनका परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है. जहां उनके पिता वेल्डिंग का काम और मां सिलाई का काम करती हैं.

जानें ट्रायल और चयन

कृष्णा दिसंबर 2024 में रांची में ट्रायल के लिए गए थे और उनका चयन भारतीय अंडर 16 क्रिकेट टीम में बैट्समैन के रूप में हुआ है. फिलहाल कृष्णा सिसई के महुआडीपा में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रहते हैं और रोजाना बस से स्कूल आते-जाते हैं. स्कूल छुट्टी के बाद वे परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोच ज्ञान सर के मार्गदर्शन में क्रिकेट का अभ्यास करते हैं.

जानें कृष्णा ने क्या कहा
कृष्णा ने बताया कि वे गुमला जिले के सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव के निवासी हैं और अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होने पर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. वह रोजाना 30 किमी सफर तय करके स्कूल आते-जाते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट का अभ्यास करते हैं. पहले वह हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई और क्रिकेट का अभ्यास करते थे. अब वह गुमला मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में अध्ययनरत हैं.

चयन होने पर परिवार में छाई खुशी

कृष्णा ने बताया कि अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होने पर वे बहुत खुश हैं और इसका श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता और कोच को देना चाहते हैं. उनके पिता ने कभी खेलने पर रोक-टोक नहीं किया. उनके चयन पर घर, परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है.

जानें शिक्षकों ने क्या दी प्रतिक्रिया

शिक्षक सुदेश सौरव ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र कृष्णा टाना भगत का चयन अंडर 16 भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. उनका नामांकन हमारे विद्यालय में जून में हुआ था. पहले वह हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई और क्रिकेट का अभ्यास करते थे. अब वह सिसई से स्कूल आते हैं और छुट्टी के बाद स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करते हैं. उनके मेहनत को देखकर लगता है कि भविष्य में उनका क्रिकेट करियर उज्ज्वल होगा.

जानें स्कूल के प्राचार्य की प्रतिक्रिया

प्राचार्य तरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है. पहले भी हमारे विद्यालय से एक छात्र का चयन बैडमिंटन स्टेट टीम में हुआ था और अब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में.  हम हमेशा उत्साहवर्धन करते रहेंगे कि कृष्णा का चयन आगे अंडर 17-19 और भारतीय टीम में भी हो और वे निरंतर आगे बढ़ते रहें.

homecricket

झारखंड के कृष्णा टाना क्रिकेट में मचाएंगे धमाल, भारत अंडर 16 टीम में हुआ चयन



Source link