झोले में 54 लीटर शराब भरकर डेमू ट्रेन से आए: 73 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब मिली; स्कूटी पर भरते समय पुलिस पहुंची, भागे तस्कर – Ratlam News

झोले में 54 लीटर शराब भरकर डेमू ट्रेन से आए:  73 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब मिली; स्कूटी पर भरते समय पुलिस पहुंची, भागे तस्कर – Ratlam News



शराब की तस्करी का नया तरीका अपना रहे है। ट्रेन के माध्यम से शराब लाने का काम कर रहे हैं। रेलवे जीआरपी पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन से डेमू ट्रेन से 72 सीलबंद बोतलें अंग्रेजी ब्रांड की पकड़ी है। जब्त शराब की कीमत 73 हजार 800 रुपए है।

.

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया एएसआई भूरालाल मंडोड को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर से आने वाली लोकल डेमू ट्रेन से दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे है। जो प्लेटफार्म 2 पर उतरने वाले हैं। सूचना पर टीम बनाई।

ट्रेन के आगमन पर दो संदिग्ध व्यक्ति भारी झोले व एक नीले रंग के प्लास्टिक कट्टे के साथ प्लेटफार्म से बाहर निकले। पहले से खड़ी स्कूटी एमपी 43 ZK 8999 पर शराब लादने लगे। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति दूसरी स्कूटी एमपी 43 ZK7308 पर उनकी निगरानी करता दिखाई दिया।

मौके से भाग गए घेराबंदी की कोशिश करते ही तीनों आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पुलिस टीम ने दोनों स्कूटी व झोले से अलग-अलग ब्रांड की 72 सीलबंद शराब की बोतलें बरामद की। कुल 54 लीटर शराब है। जीआरपी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link