धोनी ने किया दिल तोड़ने वाला ऐलान, IPL से संन्यास और कप्तानी पर दिया जवाब

धोनी ने किया दिल तोड़ने वाला ऐलान, IPL से संन्यास और कप्तानी पर दिया जवाब


Last Updated:

MS Dhoni retirement from IPL question : महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास लेने के सवाल पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा ऋतुराज गायकवाड अगले सीजन में वापस से कप्तानी करते नजर आएंगे

ऋतुराज गायकवाड़ अगले आईपीएल सीजन में करेंगे कप्तान के तौर पर वापसी
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए काफी समय हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन के शुरू होने से पहले फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ी रहती है कि कहीं उनका सुपर स्टार इस बार अपने संन्यास की घोषणा तो नहीं कर देगा. हालांकि हर बार महेंद्र सिंह धोनी इस सवाल को टाल जाते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. नए सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. धोनी ने बताया कि अगले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली थी.

महान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 2025 में उन्होंने 14 लीग मैच खेले और 196 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी भी की लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम को पहली बार प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आने से नहीं बचा सके.

आईपीएल 2025 में सीएसके के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई फैंस और पूर्व दिग्गजों का मानना है कि धोनी अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. सीएसके के अंतिम मैच के बाद धोनी ने अपने संन्यास के बारे में कोई साफ जवाब नहीं दिया. धोनी जिनकी आईपीएल में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.



Source link