नए फीचर्स और कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT-15 V2 DLX, कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

नए फीचर्स और कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT-15 V2 DLX, कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल


नई दिल्ली. Yamaha ने बाजार में MT-15 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – STD और DLX. इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर की कीमत क्रमशः ₹1,69,550 और ₹1,80,500 (एक्स-शोरूम) है. जापानी बाइक निर्माता ने DLX ट्रिम को अपनी पूरी तरह से फेयर्ड सिबलिंग R15M V4 की तुलना में इस बड़ा अपडेट दिया है.

स्मार्ट फीचर्स
MT-15 DLX अब एक नए पूरी तरह से डिजिटल TFT डिस्प्ले के साथ आता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और Yamaha के Y-Connect मोबाइल ऐप से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन ऑफर करता है. स्मार्टफोन एप्लिकेशन कई फीचर्स ऑफर करता है जैसे मेंटेनेंस रिकमेंडेशन्स, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्पशन, मालफंक्शन अलर्ट्स, रेव्स डैशबोर्ड, और एक अनोखा राइडर रैंकिंग सिस्टम.

स्ट्रीट-नैकेड सेगमेंट में पॉपुलर
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, Yamaha Motor India Group of Companies के चेयरमैन Itaru Otani ने कहा, “MT-15 Version 2.0 ने अपनी आक्रामक स्टाइलिंग, परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इंजीनियरिंग के साथ स्ट्रीट-नैक्ड सेगमेंट में एक मजबूत पहचान बनाई है. जब से हमने लोकप्रिय R15M पर कलर TFT डिस्प्ले के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर पेश किया है.”

दो नए कलर ऑप्शंस
इसके अलावा, अपडेटेड MT-15 V2 DLX अब दो नए कलर ऑप्शंस में आता है – Ice Storm, जो ग्लोबली लोकप्रिय MT सीरीज शेड है और अब भारत में अपनी शुरुआत कर रहा है, और Vivid Violet Metallic, साथ ही मौजूदा Metallic Black. स्टैंडर्ड वेरिएंट को भी एक नया बोल्ड Metallic Silver Cyan मिलता है. मैकेनिकली, 2025 Yamaha MT-15 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन
यह 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर हासिल करता है जिसमें वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (VVA) है जो 10,000 rpm पर 18.4 bhp और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. MT-15 V2 को Deltabox फ्रेम पर बनाया गया है जिसे अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, और MotoGP-प्रेरित एल्यूमिनियम स्विंगआर्म द्वारा सस्पेंड किया गया है. नेकेड स्ट्रीटफाइटर 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है जबकि व्हील्स रोड-बायस्ड टायर्स से लैस हैं.



Source link