पुलिया में बाइक के साथ बहा युवक, तलाश जारी: शिवपुरी में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने झरने पर गया था, घर आते समय रास्ते में बहा – Shivpuri News

पुलिया में बाइक के साथ बहा युवक, तलाश जारी:  शिवपुरी में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने झरने पर गया था, घर आते समय रास्ते में बहा – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। भरका सिद्ध स्थल के झरने से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहा 22 साल का फरदीन खान डोंगर गांव के पास पुलिया पर तेज बहाव में बह गया।

.

फरदीन खान कमलागंज घोसीपुरा, शिवपुरी का रहने वाला है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक से भरका स्थित झरने पर पिकनिक मनाने गया था। शाम करीब 5:30 बजे सभी दोस्त वहां से वापस लौट रहे थे।

जब वे डोंगर रोड स्थित पुलिया पर पहुंचे तो देखा कि पुलिया के ऊपर से पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था। तेज बहाव के बावजूद फरदीन ने अपनी बाइक पुलिया पर उतारने का प्रयास किया। लेकिन पानी की गहराई और रफ्तार का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण वह बाइक सहित बह गया।

दोस्तों ने फरदीन को बहते हुए देखा तो तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सतनबाड़ा थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। फरदीन की तलाश शुरू की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा खोज अभियान जारी है।



Source link