आगर मालवा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों खासकर स्वतंत्रता दिवस से जुड़े आयोजनों की तैयारियों पर चर्चा हुई।
.
5 और 6 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकें
जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कई देशभक्ति कार्यक्रम करेगी। इसके तहत 10 से 14 अगस्त तक मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इन यात्राओं की तैयारियों के लिए 5 और 6 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकें होंगी।
आगामी प्रमुख कार्यक्रम
- 14 अगस्त: ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर मौन जुलूस निकाला जाएगा। इसमें सभी लोग बैनर और प्ले कार्ड्स के साथ शामिल होंगे।
- 16 अगस्त: कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाई जाएगी, जिसमें उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने और सम्मान के साथ उतारने की अपील भी की।
जिला स्तरीय टोली का गठन
अभियानों के सफल संचालन के लिए एक जिला स्तरीय टोली का गठन किया गया है। संयोजक के रूप में प्रवेश गुप्ता और सह-संयोजक के रूप में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा चोपड़ा को नियुक्त किया गया है। विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के संयोजक भेरू सिंह चौहान और सह-संयोजक मुकेश लोढ़ा को बनाया गया है।